कपड़ों पर ये वायरस अपेक्षाकृत कम देर तक एक्टिव रहते हैं। हालांकि इस बारे में अभी और रिसर्च की जरूरत है, मगर एक्सपर्ट्स बताते हैं कि उन्हें कपड़ों पर इस वायरस के कई घंटों तक एक्टिव रहने के मामले दिखे हैं।
कोरोना वायरस इतना अधिक संक्रामक है कि ये संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने वाली हर वस्तु से फैल सकता है और इनमें कपड़े भी शामिल हैं। यही कारण है कि सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) दोनों ही इस बात पर जोर देते हैं कि कपड़ों को जर्म फ्री रखने के लिए आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी हैं ये बातें
इन दिनों में अगर आप किसी काम से बाहर निकलते हैं, तो वापस लौटने के बाद जूतों-चप्पलों को घर की दहलीज के बाहर ही उतार दें क्योंकि घर के अंदर जूते उतारने पर वायरस घर के अंदर आ सकता है।
अगर आपके आसपास कोई छींकता या खांसता है, तो घर लौटकर सबसे पहले अपने कपड़े बदले और पहने हुए कपड़ों को बिल्कुल अलग रख देना चाहिए।
कपड़ों को हल्के गर्म पानी में भिगोने के बाद धोएं। कपड़ों को धोने के लिए साबुन की वॉशिंग बार या वॉशिंग पाउडर का इस्तेमाल जरूर करें।
घर में कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है या सामान्य जुकाम-बुखार भी है, तो उसके कपड़े बाकी लोगों से अलग धोने चाहिए और उस व्यक्ति से कम से कम 2 मीटर की दूरी रखनी चाहिए।
बीमार व्यक्ति के कपड़े अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति धो रहा है, तो उसे हाथ में डिस्पोजेबल ग्लव्स पहन लेने चाहिए, ताकि वायरस उसके शरीर के संपर्क में न आए।
बीमार व्यक्ति के कपड़े जिस जगह पर रखे गए हैं, उस जगह को तुरंत डिस्इंफेक्टेंट से साफ करना चाहिए।
अगर फिर भी किसी तरह से आप बीमार व्यक्ति के कपड़े छू लेते हैं, तो काम खत्म करने के बाद जल्द से जल्द अपने हाथों को साबुन से 20-30 सेकंड तक धोना जरूरी है।

No comments:
Post a Comment